घटना के बाद ट्रक चालक तेज रफ्तार में ट्रक लेकर भागने लगा. कुछ युवकों ने लालपुर चौक तक ट्रक का पीछा किया, लेकिन वे ट्रक को रोकने में असफल रहे. ट्रक चालक ट्रक लेकर लालपुर चौक से कोकर चौक की ओर भागने लगा. घटना के दौरान खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ गुजर रहे थे. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस एलर्ट हुई. इसी बीच चालक कोकर चूना-भट्ठा के पास ट्रक छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. घटना के दौरान डीजीपी ऑफिस का एक गार्ड बाहर निकला. वह एक निजी वाहन को रोक कर घायलों को इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अभिराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी ओर अभिमन्यु की स्थिति गंभीर बनी हुई है. देर रात घटना की जानकारी मिलने पर दोनों के रिश्तेदार रिम्स पहुंचे.
Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार दो भाई को कुचला, एक की हुई मौत
रांची: कचहरी चौक डीजीपी आवास के समीप एक ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार युवक अभिराम और अभिमन्यु को कुचल दिया. दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं. घटना स्थल पर ही अभिराम की मौत हो गयी और अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार की रात करीब […]
रांची: कचहरी चौक डीजीपी आवास के समीप एक ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार युवक अभिराम और अभिमन्यु को कुचल दिया. दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं. घटना स्थल पर ही अभिराम की मौत हो गयी और अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार की रात करीब 10.40 बजे की है.
घटना के बाद ट्रक चालक तेज रफ्तार में ट्रक लेकर भागने लगा. कुछ युवकों ने लालपुर चौक तक ट्रक का पीछा किया, लेकिन वे ट्रक को रोकने में असफल रहे. ट्रक चालक ट्रक लेकर लालपुर चौक से कोकर चौक की ओर भागने लगा. घटना के दौरान खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ गुजर रहे थे. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस एलर्ट हुई. इसी बीच चालक कोकर चूना-भट्ठा के पास ट्रक छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. घटना के दौरान डीजीपी ऑफिस का एक गार्ड बाहर निकला. वह एक निजी वाहन को रोक कर घायलों को इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अभिराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी ओर अभिमन्यु की स्थिति गंभीर बनी हुई है. देर रात घटना की जानकारी मिलने पर दोनों के रिश्तेदार रिम्स पहुंचे.
रिश्तेदारों के अनुसार अभिराम एक मोबाइल कंपनी में काम करता था, जबकि अभिमन्यु स्टेट गेस्ट हाउस में कुक का काम करता है. दोनों भाई अपना काम खत्म कर एक साथ बाइक से इंद्रपुरी रोड नंबर 11 स्थित घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों लालपुर की ओर से जैसे ही डीपीजी आवास के समीप पहुंचे, ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. रातू रोड की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने एक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में सीधे धक्का मारा, जिस कारण बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े.
प्रत्यक्षदर्शियों ने की डायल 100 में फोन नहीं लगने की शिकायत : घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची, तब प्रत्यक्षदर्शी युवक पुलिस को बताने लगे कि घटना की तत्काल सूचना देने के लिए उन्होंने 100 नंबर डायल किया, लेकिन फोन नहीं लगा. करीब 15 मिनट बाद जब फोन लगा, तब दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं आया. युवकों ने कहा कि लालपुर चौक तक ट्रक का पीछा करने के दौरान कोई पीसीआर भी नहीं मिला, जिस कारण वे किसी को सूचना नहीं दे पाये. इस पर पुलिस एक प्रत्यक्षदर्शी को समझाने लगे कि डायल 100 में आप मैसेज तो कर सकते हैं. इस पर युवक कहने लगे कि घटना की सूचना देने के लिए मैसेज टाइप करने में समय लगेगा, इस दौरान तो कोई भी भाग निकलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement