रांची: पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री सह तृणमूल कांग्रेस के नेता सोमेन बनर्जी ने कहा कि झारखंड सरकार की चाबी तृणमूल कांग्रेस के पास है. पार्टी जब चाहे सरकार गिरा सकती है. आने वाले लोक सभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार की चाबी भी तृणमूल कांग्रेस के पास ही रहेगी. श्री बनर्जी शुक्रवार को राजधानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को झारखंड में जमीन तलाशने की जरूरत नहीं है. झारखंड में इसके पास पहले से तीन विधायक और एक सांसद हैं. यह पार्टी झारखंड का विकास करना चाहती है. इस राज्य में विकास की सारी संभावनाएं उपलब्ध है, लेकिन अब तक बनी सरकारों ने यहां की खनिज संपदाओं को लूटा है.
उन्होंने बताया पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पांच अप्रैल को धनबाद से रांची आयेंगे. यहां की जनता को पार्टी का संदेश देंगे. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के पूर्व विधायक दिनेश बजाज समेत पार्टी के कई प्रदेश स्तरीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा में बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद है.