Advertisement
रेनबो ग्रुप के चेयरमैन की गोली मार कर हत्या
हत्या करनेवाले चचेरे भतीजे की पिटाई, मौत भौंरा. रेनबो ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन धीरेन रवानी (45) की हत्या शुक्रवार रात पिस्तौल से गोली मार कर कर दी गयी. गोली चलानेवाले कुणाल रवानी की लोगों ने पिटाई कर दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात […]
हत्या करनेवाले चचेरे भतीजे की पिटाई, मौत
भौंरा. रेनबो ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन धीरेन रवानी (45) की हत्या शुक्रवार रात पिस्तौल से गोली मार कर कर दी गयी. गोली चलानेवाले कुणाल रवानी की लोगों ने पिटाई कर दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग पौने नौ बजे धीरेन रवानी को भौंरा के छपरा मोड़ के पास उनके चचेरे भतीजे कुणाल रवानी व एक अन्य ने गोली मार दी. धीरेन किसी से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल ही छपरा मोड़ पहुंचे थे.
हमलावर यामाहा बाइक पर सवार थे. एक हमलावर हेलमेट पहने हुए था, जो अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे हमलावर को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसे लोगों ने ईंट-पत्थर से मार कर घायल कर दिया.
धीरेन रवानी बैंकमोड़ मिठू रोड में रहते थे. गुरुवार को ही परिवार के साथ भौंरा गौरखूंटी स्थित अपने पिता गुरुदयाल रवानी के घर पहुंचा थे. यहां मनसा पूजा होती है. शुक्रवार की शाम में लोगों का स्वागत कर रहे थे. इसी दौरान किसी का फोन आ गया. उससे बात करते-करते छपरा मोड़ की तरफ चले गये थे. हमलावर कुणाल रवानी धीरेन का चचेरा भाई शंकर रवानी का पुत्र था.
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस : इस घटना की सूचना तुरंत सुदामडीह पुलिस को दी गयी. लेकिन, पुलिस एक घंटे बाद घटनास्थल पहुंची. तब तक लोग कुणाल रवानी की पिटाई करते रहे. इस बीच भौंरा ओपी प्रभारी रामाशंकर सिंह घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने हमला में प्रयुक्त यामाहा बाइक तथा एक लोडेड मैगजीन बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement