देवरी/बिरनी/तिसरी : महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं. ऐसा सरकार की गलत नीतियों के कारण हो रहा है. उक्त बातें माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को देवरी थाना मोड़ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कही.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र का विकास पिछले दस वर्षो से बाधित है. इसका मुख्य कारण यहां के सांसद रहे हैं. जिन्होंने कभी भी संसद में जनता की आवाज को नहीं उठाया. देश के तमाम पूंजीपति, आरएसएस व राज ठाकरे जैसे लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. देश में गरीबों, दलितों, शोषित व अकलियतों के विरुद्ध साजिश चल रही है.
जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए अलग-अलग नाम लेकर ऐसे लोग चुनाव मैदान में है. सभी लोगों ने जनता के हक के साथ खिलवाड़ किया है. मौके पर उपस्थित कोडरमा लोस के माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर माले को सहयोग करे. अगर जनता का सहयोग मिला तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. बगोदर के माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड की बदहाली के लिए सबसे ज्यादा भाजपा जिम्मेवार है. पार्टी नेता सत्यनारायण दास, रामकिशुन यादव, अनिल चौधरी, विलियम बास्के आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर उसमान अंसारी, सहदेव शर्मा, कैलाश पंडित, मंसूर अंसारी, जाटो दास, बलबीर कुमार, चंद्रशेखर दास, शनिचर दास आदि लोग मौजूद थे.
नरेंद्र मोदी देश के लिए खतरे की घंटी : इधर, बिरनी प्रखंड के भरकट्ठा बाजार में गुरुवार को भाकपा माले की चुनावी सभा हुई़ इसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य उपस्थित थ़े सभा को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा की भरमार है. बावजूद यहां की जनता गरीब है. नरेंद्र मोदी देश के लिए खतरे की घंटी है़ विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बगोदर विस क्षेत्र में विकास की कमी थी़ जिसे माले ने पूरा किया है़ हर क्षेत्र में सामंतियों का बोलबाला था़ लेकिन यहां के मजदूर किसान ने भाकपा माले के नेतृत्व में इन सबों को भगाने का काम किया है़ जनता बदलाव चाह रही है.
मौके पर राजकुमार यादव, सुनिता पासवान, रीना गुप्ता, बबीता देवी, अशरेश तूरी, रामानंद ठाकुर, कृष्ण मोहन विश्वकर्मा आदि मौजूद थ़े वहीं तिसरी के गांधी मैदान में आयोजित सभा में दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों के यूपीए व एनडीए सरकार के पास गरीबों के लिए कोई मुद्दा नहीं है. सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले इन नेताओं के पास आम गरीबों व मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है.
उन्होंने कहा कि माले चाहती है कि हर व्यक्ति का घर हो, पानी हो, बिजली के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के साधन हो, हर घर में रोटी व हर घर में आजादी हो, यही माले का मुद्दा है. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि आज बाबूलाल का उड़न खटोला जो आप देख रहे हैं, वह बिचौलियों में लगे दलालों का पैसा है, जो पांच वर्ष बाद नजर आते हैं. माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि माले गरीबों के लिए लड़ाई लड़ती है.
लेकिन बाबूलाल व झाविमो के लोग माले द्वारा पकड़े जाने वाले चावल को रंगे हाथ बाजार में बेचने वाले लोगों को बचाने का काम करते हैं. सभा की अध्यक्षता जयनाथ यादव ने की, जबकि संचालन मुसाहिब अली ने किया. मौके पर प्रमोद बर्णवाल, मुन्ना गुप्ता, भोला साव, कर्मी देवी, मुन्ना राणा, सुरेश साव, गोपी कृष्ण यादव आदि उपस्थित थे. इस दौरान कई लोग माले में शामिल हुए.