21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने किया चुनाव का बहिष्कार

सिमडेगा : भाकपा माओवादी संगठन ने विभिन्न स्थलों पर वॉल राइटिंग कर लोक सभा चुनाव का बहिष्कार किया है. माओवादियों ने तामड़ा स्थित पंचायत भवन, भेलवाडीह स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सहित गांव के विभिन्न स्थलों पर वॉल राइटिंग की है. जिसमें लिखा है कि लोक सभा चुनाव 2014 का बहिष्कार करें. लूट एवं शोषण को […]

सिमडेगा : भाकपा माओवादी संगठन ने विभिन्न स्थलों पर वॉल राइटिंग कर लोक सभा चुनाव का बहिष्कार किया है. माओवादियों ने तामड़ा स्थित पंचायत भवन, भेलवाडीह स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सहित गांव के विभिन्न स्थलों पर वॉल राइटिंग की है. जिसमें लिखा है कि लोक सभा चुनाव 2014 का बहिष्कार करें.

लूट एवं शोषण को बढ़ावा देने के लिए ही चुनाव कराया जाता है. लिखा है कि ग्रीन हंट सैन्य हमले को पराजित करें तथा जल, जंगल एवं जमीन व तमाम अधिकारों के लिए जन आंदोलन तेज करें. चुनाव का रास्ता गुलामी का रास्ता है.

सूचना मिली है : एसपी : एसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि वॉल राइटिंग की सूचना मिली है. पुलिस बल को भेज दिया गया है तथा वॉल राइटिंग को मिटाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें