दारू : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी लोकनाथ महतो ने दारू प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. आजसू विधानसभा प्रभारी प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में महेशरा, झुमरा, कोय, रामदेव खरिका, जोनिहा, कवालू, गोपलो, तिलैया, दारू, हरली, पेटो, इरगा, बडवार, दारूडीह, जरबा, पिपचो समेत कई गांवों में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगा और मतदाताओं से आजसू पार्टी को जिताने की अपील की.
गांवों में लोकनाथ महतो का गाजे-बाजे के साथ लोगों ने स्वागत किया. जिनगा और दारू में सभा को संबोधित करते हुए लोकनाथ महतो ने कहा कि आजसू पार्टी जीतेगी तो यहां की जनता अपने-आप में सांसद के रूप में होगी. आजसू किसानों को समुचित व्यवस्था, बेरोजगारों को रोजगार और संपूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का काम करेगी.
घर के किसान के बेटे को जीताइये तो क्षेत्र का विकास होगा. मौके पर देवदयाल कुशवाहा, प्रभु कुशवाहा, जग्गू साव, अजीत देव, जयप्रकाश कुशवाहा, इमरान, तुलसी कुशवाहा, वकील, बिक्की, त्रिभुवन, रोशन, अशोक कुमार, तापेश्वर, घनपत, बालेश्वर प्रसाद, उमेश, जगदीश, संतोष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
आजसू ने किया जनसंपर्क: चौपारण. आजसू कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दनुआं, बेला, सियरकोनी, महानेटांड, मुरतीया, गरमोरवा, सिलोदर, रूपीन, ढाब, भुषंडी आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया. आजसू प्रत्याशी लोकनाथ महतो के लिए वोट मांगा. इस मौके पर महेंद्र साव, लाल बहादुर साहू, दिलेश्वर साव, गोपाल साव, बैजनाथ गंझू, विजय पासवान,मनोज साव, कारू पासवान, अशोक भुईयां आदि शामिल थे.