प्रार्थी की अोर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता राजीव कुमार ने अदालत को बताया कि वह सिमरिया चतरा के विधायक गणेश गंझू का भाई गोपाल सिंह भोक्ता है. वह 25 लाख का इनामी नक्सली ब्रजेश गंझू नहीं है, बल्कि वह सामाजिक कार्यकर्ता है. स्कूल-कॉलेज चलाते हैं. पत्नी नाैकरी करती है. एक भाई सीसीएल में अफसर है. उल्लेखनीय है कि चतरा पुलिस लावालैंग निवासी गोपाल सिंह भोक्ता को टीपीसी का कमांडर ब्रजेश गंझू बनाने पर तुली हुई है. वह इससे इनकार कर रहा है. उसने पुलिस से तंग आकर झारखंड हाइकोर्ट में रिट याचिका दायर कर अपने को ब्रजेश गंझू होने से इनकार किया. उसने गोपाल सिंह भोक्ता के रूप में सरेंडर करने की अनुमति मांगी थी और सरेंडर के समय सुरक्षा उपब्ध कराने का आग्रह किया था.
Advertisement
प्रार्थी ने कोर्ट को बताया, मैं नहीं हूं 25 लाख का इनामी नक्सली ब्रजेश गंझू
रांची: झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में मंगलवार को क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दाैरान प्रार्थी की दलील को देखते हुए अदालत ने सक्षम अदालत में सरेंडर करने का आदेश दिया. साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिया कि सरेंडर के दाैरान प्रार्थी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जाये. […]
रांची: झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में मंगलवार को क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दाैरान प्रार्थी की दलील को देखते हुए अदालत ने सक्षम अदालत में सरेंडर करने का आदेश दिया. साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिया कि सरेंडर के दाैरान प्रार्थी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जाये. यदि प्रार्थी सरेंडर करता है, तो उसके खिलाफ दर्ज मामलों की समयबद्ध सुनवाई की जाये.
प्रार्थी की अोर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता राजीव कुमार ने अदालत को बताया कि वह सिमरिया चतरा के विधायक गणेश गंझू का भाई गोपाल सिंह भोक्ता है. वह 25 लाख का इनामी नक्सली ब्रजेश गंझू नहीं है, बल्कि वह सामाजिक कार्यकर्ता है. स्कूल-कॉलेज चलाते हैं. पत्नी नाैकरी करती है. एक भाई सीसीएल में अफसर है. उल्लेखनीय है कि चतरा पुलिस लावालैंग निवासी गोपाल सिंह भोक्ता को टीपीसी का कमांडर ब्रजेश गंझू बनाने पर तुली हुई है. वह इससे इनकार कर रहा है. उसने पुलिस से तंग आकर झारखंड हाइकोर्ट में रिट याचिका दायर कर अपने को ब्रजेश गंझू होने से इनकार किया. उसने गोपाल सिंह भोक्ता के रूप में सरेंडर करने की अनुमति मांगी थी और सरेंडर के समय सुरक्षा उपब्ध कराने का आग्रह किया था.
लालू प्रसाद के हेलीकॉप्टर उतारने के मामले में सुनवाई
झारखंड हाइकोर्ट में मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के हेलीकॉप्टर को दूसरी जगह उतारने के मामले में सुनवाई हुई. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई के दाैरान प्रार्थी की अोर से समय देने का आग्रह किया गया. अदालत ने आग्रह स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी. उल्लेखनीय है कि निचली अदालत ने मामले में संज्ञान लिया है, जिसे प्रार्थी लालू प्रसाद ने चुनाैती दी है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में चुनाव प्रचार के दाैरान गढ़वा शहर के एक स्कूल में सभा को संबोधित करना था. लालू प्रसाद का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर उतरा था. हेलीकॉप्टर को निर्धारित स्थल के बदले दूसरी जगह उतारा गया था. इसके बाद जिला प्रशासन की अोर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
रंजीत कोहली की मां को जेल भेजने का निर्देश
सीबीआइ ने मंगलवार को रंजीत कोहली की मां कौशल रानी को सीबीआइ के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत में प्रस्तुत किया. नेशनल शूटर तारा शाहदेव को प्रताड़ना से संबंधित मामले में अदालत ने कौशल रानी को जेल भेजने का निर्देश दिया. सीबीआइ ने मंगलवार को आरोपी कौशल रानी को उनके निवास स्थान पर से गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी कांड संख्या आरसी 9एस/15 में की गयी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों अदालत ने कौशल रानी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. मामले में झारखंड हाइकोर्ट के तत्कालीन रजिस्ट्रार(विजिलेंस) मुश्ताक अहमद भी आरोपी हैं. मामले का मुख्य आरोपी कोहली 27 अगस्त 2014 से ही लगातार जेल में है. मामले में अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी.
राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई जारी
झारखंड हाइकोर्ट में मंगलवार को नोवामुंडी आयरन अोर माइंस लीज के नवीकरण मामले में राज्य सरकार की अोर से दायर अपील याचिका पर सुनवाई हुई. लंबी सुनवाई के बाद बहस अधूरी रही. एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 30 अगस्त की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने खंडपीठ को बताया कि केंद्र सरकार ने माइंस लीज नवीकरण के लिए वर्ष 2015 में नया कानून लागू किया. इसकी धारा 8/ए के तहत प्रार्थी को भी लीज के स्वत: विस्तारीकरण का लाभ मिलना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement