प्रभात खबर टोली
रांची, रामगढ़, हुसैनाबाद लातेहार, सरिया. झारखंड दौरे पर आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ ने मंगलवार को रांची में कहा कि देश संकट में है, इसे बचा लीजिए. मोरहाबादी मैदान के निकट वृंदावन गार्डेन में बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जाति, पंथ और मजहब की राजनीति नहीं करती है. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की राजनीति करती है. इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती है. वसुदेव कुटुंबकम की राह पर चलती है. भाजपा संस्कृति को सशक्त करना चाहती है. श्री सिंह ने मंगलवार को समेत पांच चुनावी सभाओं को संबोधित किया. कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है. कांग्रेस की कुशासन को भाजपा ही सुशासन में बदल सकती है. गुजरात मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज देश को एक सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है.
वाजपेयी सरकार ने गुड गवर्नेस दिया
श्री सिंह ने कहा कि देश में किसी प्रकार के संसाधन की कमी नहीं है. आजादी के बाद एक मात्र अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने गुड गवर्नेस दिया. छह साल हमने सरकार चलायी. इसे अपेक्षाकृत बेहतर किया जा सकता है. कांग्रेस की सरकार आंतरिक सुरक्षा व कूटनीतिक मोरचे पर भी विफल रही. भाजपा कई ऐसे उदाहरण दे सकती है, जहां देश के लोगों का इन मोरचे पर सिर उठा. वैश्विक मंदी के बावजूद महंगाई नहीं बढ़ी. परमाणु बम विस्फोट के लगे प्रतिबंध को भी हमने हंस कर ङोला. इसकी आंच जनता तक नहीं आने दी.
अर्थव्यवस्था नियंत्रण से बाहर
श्री सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री बने, तो लगा कि एक अर्थशास्त्री आये हैं. अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण होगा. देश आर्थिक शक्ति बन जायेगी. लेकिन स्थिति देखिए. वित्तीय घाटा अनियंत्रित हो गयी. अर्थव्यवस्था नियंत्रण से बाहर हो गया है. मैन्यूफैरिंग सेक्टर की स्थिति बदतर हो गयी है. भाजपा सत्ता में आयेगी, तो कृषि, मैन्यूफैक्चर और सर्विस सेक्टर पर विशेष ध्यान देगी.
मुंडा, रघुवर, सीपी सिंह थे मौजूद
इस मौके पर रांची से भाजपा के प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया. मंच पर अजरुन मुंडा, रघुवर दास, सरयू राय, विनोद पांडेय, परमा सिंह, सत्यनारायण सिंह मौजूद थे. सभी का स्वागत विधायक सीपी सिंह ने किया. मंच संचालन संजय सेठ व धन्यवाद ज्ञापन विधायक रामचंद्र बैठा ने किया.
रामगढ़ फुटबॉल मैदान
देश संकट के भंवर में है, जनता ही उबार सकती है
आज देश को एक सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है
मोदी की सरकार बनी, तो कृषि आमदनी योजना लागू करेंगे
देश का मान, सम्मान व स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं
लातेहार में कहा
आज पूरे देश में भाजपा व नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है.
गठन के 13 वर्षो के बाद भी झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं हुआ
झारखंड में अपार खनिज व श्रम संपदा, पर केंद्र सरकार ने कभी इसकी कीमत नहीं समझी.
सरिया ठाकुरबाड़ी मैदान
अराजकता की स्थिति से उबरने के लिए भाजपा का साथ दें
झारखंड में अस्थिर सरकार के कारण विकास नहीं हुआ
अराजकता, महंगाई, भ्रष्ट्राचार से लोग त्रस्त हो चुके है़ं
कांग्रेस सरकार ने रोजगार उपलब्ध कराने के बजाय थर्मल पावर स्टेशन, अबरख उद्योग, कोनार सिंचाई परियोजना को बंद कर दिया
जहां भाजपा की बहुमतवाली सरकार है़, वहां पर विकास की गंगा बही है़
कांग्रेस जब-जब सत्ता में आयी, महंगाई बढ़ी
हुसैनाबाद कपरूरी ठाकुर मैदान
झारखंड में भय, भूख, भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस जिम्मेवार
जपला सीमेंट फैक्टरी चालू रहता, तो पलामू की तसवीर अलग होती
पलामू संसदीय क्षेत्र से बेदाग छवि को प्रत्याशी बनाया है
कांग्रेस के कुशासन को भाजपा ही सुशासन में बदल सकती है
दस वर्षो में यूपीए सरकार ने 5.5 लाख करोड़ का घोटाला किया