धमधमिया में पोस्टर चिपकाने का आरोपी
खलारी : खलारी पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का पोस्टर चिपकाने के आरोप में आशीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसने 31 मार्च की सुबह धमधमिया में तीन जगहों पर पीएलएफआइ के वरुण यादव के नाम से पोस्टर चिपकाया था. उक्त बातें थानेदार सतीश कुमार ने कही. वे मंगलवार को खलारी थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
खलारी पुलिस निरीक्षक आरके रमण ने बताया कि बालूमाथ (लातेहार) थाना क्षेत्र के सेरेगढ़ा गांव निवासी आशिष की मां सीसीएल में काम करती है, जबकि उसके पिता का धमधमिया में खटाल चलाता है. पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसने पीएलएफआइ के वरुण यादव के कहने पर उसने धमधमिया में पोस्टर चिपकाया था.