21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के चेक बुक से निकाल रहे थे 70 हजार, दो गिरफ्तार

रांची: गलत तरीके से 70 हजार रुपये का चेक कैश करा रहे दो युवकों को पीसीआर-छह की पुलिस ने बैंक से गिरफ्तार कर लिया. उक्त चेक लोआडीह स्थित असीसी हाई स्कूल का था. इस संबंध में स्कूल की प्राचार्या सिस्टर कृषि मिंज ने लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों युवकों को […]

रांची: गलत तरीके से 70 हजार रुपये का चेक कैश करा रहे दो युवकों को पीसीआर-छह की पुलिस ने बैंक से गिरफ्तार कर लिया. उक्त चेक लोआडीह स्थित असीसी हाई स्कूल का था.
इस संबंध में स्कूल की प्राचार्या सिस्टर कृषि मिंज ने लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार दीपक कुमार पीटीपीएस पतरातू व लाला पंचम लाल कोकर की तपोवन गली का रहनेवाला है.

दर्ज प्राथमिकी में प्राचार्या ने बताया कि दोनों युवकों ने स्कूल आकर कहा कि हमलोग नामकुम ब्लॉक से आये है़ं स्कूल में छात्रवृत्ति व साइकिल का वितरण किया जाना है. इसके एवज में अग्रिम राशि चाहिए. इसके बाद शिक्षिका कांता कुजूर व सेसिता कुजूर का हस्ताक्षर किया हुआ यूनियन बैंक का चेक उन्हें दिया गया. दोनों चेक को कैश कराने के लिए कांटाटोली स्थित बैंक चले गये. चेक कैश कराने के दौरान बैंक से स्कूल की प्राचार्या को कॉल आया कि दो युवक स्कूल का चेक लेकर आये हैं. इसके बाद प्राचार्य को शक हुआ, तो उन्होंने नामकुम ब्लॉक के अधिकारी को फोन किया. उन्हें बताया कि ब्लॉक ऑफिस से किसी काे नहीं भेजा गया है़ इसके बाद प्राचार्या ने बैंक व पुलिस को फोन किया. पुलिस ने बैंक से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें