Advertisement
माओवादियों के दस्ते से तीन बाल नक्सली मुक्त
लोहरदगा : माओवादियों के शहीद सप्ताह के मद्देनजर लोहरदगा पुलिस द्वारा चलाये गये छापामारी अभियान में तीन बाल नक्सलियों को छुड़ाया गया. इनमें दो लड़की और एक लड़का है. लड़कियों की उम्र 17 साल और लड़के की साढ़े तेरह साल है. यह जानकारी डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस और सीआरपीएफ के कमांडेंट मनोज कुमार […]
लोहरदगा : माओवादियों के शहीद सप्ताह के मद्देनजर लोहरदगा पुलिस द्वारा चलाये गये छापामारी अभियान में तीन बाल नक्सलियों को छुड़ाया गया. इनमें दो लड़की और एक लड़का है. लड़कियों की उम्र 17 साल और लड़के की साढ़े तेरह साल है.
यह जानकारी डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस और सीआरपीएफ के कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसपी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि पेशरार के हुसरू तथा केरार जंगल के आसपास एक माओवादी दस्ता भ्रमणशील है, जो कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है.
इस सूचना पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया़ इसमें एसपी कार्तिक एस, अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ओझा तथा दो प्लाटून सशस्त्र बल के साथ पेशरार के चैनपुर, केरार, बुलबुल तथा हुसरू के जंगलों में छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि माओवादी के दस्ते से भाग कर तीन दस्ता सदस्य, जिसमें दो लड़की और एक लड़का है, को हुसरू जंगल में देखा गया है ये कोई ठोस मदद का इंतजार कर रहे हैं.
सभी नाबालिग हैं. उन्हें यदि शीघ्र पुलिस सहायता नहीं मिली तो माओवादी उन्हें पुन: संगठन में ले जा सकते हैं. ग्रामीणों की सूचना पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए हुसरू जंगल में सामान्य तरीके से ग्रामीणों की मदद से खेाजबीन की गयी तथा ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को हुसरू जंगल से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि वे लोग कुख्यात शीर्ष माओवादी अरविंद उर्फ देवकुमार के दस्ते से भाग कर आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement