जमशेदपुर से गायब हुई थी युवती-
रांचीः झारखंड से गायब एक युवती को गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक महिला गृह से बरामद किया गया है. बरामद युवती मूल रूप से जमशेदपुर के सलगाजोड़ी की रहनेवाली है.
यह जानकारी रविवार को दीया सेवा संस्थान और मिसिंग चाइल्ड हेल्पलाइन के बैजनाथ कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आइजी अनुराग गुप्ता को सूचना मिली थी कि अहमदाबाद के एक महिला गृह में झारखंड की एक युवती है. उसका पता मालूम करना है. इसकी जानकारी आइजी ने मिसिंग चाइल्ड हेल्पलाइन को दी. जानकारी मिलने पर मिसिंग चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से जमशेदपुर स्थित समृद्धि संस्था के सहयोग से युवती के पते के संबंध में जानकारी ली गयी.
बैजनाथ कुमार ने बताया कि बरामद युवती करीब 10 वर्ष पूर्व गुजरात पहुंची थी. उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है. दीया सेवा संस्थान की ओर से मांग की गयी है कि अगर युवती वापस आना चाहती है, तो उसे झारखंड वापस ला कर उसके पुनर्वास की व्यवस्था की जाये.