पुलिस के अनुसार युवती पूर्व में एक कंपनी में काम करती थी. कंपनी का मामला सेबी में चल रहा है. वह अपने काम से सेबी के कार्यालय पहुंची थी. युवती का आरोप है कि वह सेबी के कार्यालय में अपने एक रिश्तेदार के साथ पहुंची थी. गार्ड ने उसके रिश्तेदार को एक पेपर देकर फोटो कॉपी कराने के लिए नीचे भेज दिया. इस बीच युवती को अकेला पाकर गार्ड उसके साथ छेड़खानी करने लगा.
जब युवती चिल्लाने लगी, तब आसपास के लोग वहां जुट गये और गार्ड को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और गार्ड को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार जितेंद्र महतो अनगड़ा के गेतलसूद का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि युवती ने उसे झूठे आरोप में फंसा दिया है. किसी बात को लेकर उसका युवती के साथ विवाद हुआ था. इसी पर युवती छेड़खानी का आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी.