रांची: कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक अप्रैल को चुनावी दौरे पर गुमला आयेंगे. वह लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के गुमला और खूंटी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे.
पार्टी के मीडिया प्रभारी डॉ शैलेश सिन्हा ने बताया कि श्री गांधी की चुनावी सभा की तैयारी में प्रदेश पदाधिकारियों और नेताओं को जुटने के लिए कहा गया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों ही संसदीय क्षेत्र के को-ऑर्डिनेटर, प्रभारी और क्षेत्र के नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. श्री गांधी खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा और लोहरदगा में डॉ रामेश्वर उरांव के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.