Advertisement
घाघीडीह जेल से 33 मोबाइल फोन चार्जर, गांजा व अन्य सामान मिले
उपायुक्त अमित कुमार व एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में दो घंटे तक की गयी छापेमारी अखिलेश व परमजीत गिरोह के वार्ड से मिले सबसे ज्यादा फोन रांची/जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में रविवार दोपहर चली करीब दो घंटे तक की छापामारी में घाघीडीह सेंट्रल जेल की […]
उपायुक्त अमित कुमार व एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में दो घंटे तक की गयी छापेमारी
अखिलेश व परमजीत गिरोह के वार्ड से मिले सबसे ज्यादा फोन
रांची/जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में रविवार दोपहर चली करीब दो घंटे तक की छापामारी में घाघीडीह सेंट्रल जेल की अराजकता उजागर हो गयी. जिला प्रशासन और पुलिस टीम की छापामारी में 33 मोबाइल फोन, गांजा और चार्जर बरामद किये गये हैं. इनमें 12 स्मार्ट फोन हैं. अधिकांश मोबाइल फोन अखिलेश सिंह एवं परमजीत सिंह गिरोह के सदस्यों से मिले हैं. जब्त सभी 33 मोबाइल फोन में सीम लगे हुए हैं. इसके अतिरिक्त छह सीम कार्ड भी जब्त किये गये हैं.
टीम ने अखिलेश गिरोह के कक्ष एवं परमजीत गिरोह के सदस्यों के कक्ष समेत पूरे जेल की तलाशी ली. इस दौरान वार्ड से लेकर बाथरूम व बाहरी क्षेत्र तक को खंगाला. छापामारी में पहली बार जेल के अंदर से इतने मोबाइल फोन मिले हैं. परिसदन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उपायुक्त और एसएसपी ने जेल में हुई छापामारी अौर मिले सामानों की जानकारी दी. उपायुक्त एवं एसएसपी ने बताया कि मोबाइल समेत अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त होने के संबंध में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement