रांची. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ पर्वत पर स्थित चोपड़ा कुंड के धर्मशाला व मंदिर में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने ताला जड़ दिया है. संस्था के संचालक के विरोध में कई नारे भी लिखे गये हैं.
चुनाव बहिष्कार संबंधित पोस्टर भी साटे गये हैं. एसपी क्रांति कुमार ने कहा, जानकारी मिली है कि संस्था के प्रबंधक और मजदूरों के बीच वेतन को लेकर कुछ अनबन चल रही थी. संभवत: इसी कारण माओवादियों ने तालाबंदी की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.