Advertisement
सिल्ली : बच्चा चोर होने के संदेह पर ग्राम प्रधान के भाई को पीटा, गंभीर
रांची/सिल्ली: सिल्ली थाना क्षेत्र में बच्चा चोर होने के संदेह पर फिर एक युवक की पिटाई कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिससे युवक की जान बच पायी. पुलिस ने उसे गंभीरावस्था में सिल्ली सरकारी अस्पताल में भरती कराया है. युवक का नाम […]
रांची/सिल्ली: सिल्ली थाना क्षेत्र में बच्चा चोर होने के संदेह पर फिर एक युवक की पिटाई कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिससे युवक की जान बच पायी. पुलिस ने उसे गंभीरावस्था में सिल्ली सरकारी अस्पताल में भरती कराया है. युवक का नाम लंबोदर मुंडा है. वह किता का रहनेवाला है. किता ग्राम प्रधान धनेश्वर मुंडा उसके भाई हैं.
जानकारी के मुताबिक लंबोदर मुंडा शुक्रवार को बांगी बेड़ा में एक रिश्तेदार के घर गया था. वहां से शनिवार को घर लौट रहा था. मयाराम जराडीह में कुछ लोगों ने बच्चा चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी. युवक खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व युवक की जान बचायी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही किता की पंचायत समिति सदस्य के पति जगदीश महतो, ग्राम प्रधान धनेश्वर मुंडा व जगदीश राम अस्पताल पहुंचे.
पहले भी हो चुकी हैं दो घटनाएं : बच्चा चोर के नाम पर निर्दोष की पिटाई की घटना पहले भी बाहमणी व बंता में घट चुकी है. इस तरह की घटना पर अंकुश के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
दोषियों पर कार्रवाई होगी : घटना पर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने कहा कि बार-बार हिदायत के बाद भी लोग ऐसी घटनाअों को अंजाम दे रहे हैं. बच्चा चोर के नाम पर युवक की पिटाई की घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement