मृतकों में चंपा देवी, रेखा देवी, कारू भुइंया और उसकी पत्नी और एक अन्य महिला शामिल है. सभी मृतक जिले के मेघातरी पंचायत के दिबौर कुसाहना गांव के रहनेवाले थे. वे जंगल से लकड़ी लाने गये थे.
रास्ते में ट्रक में सभी सवार हुए थे. हादसे की सूचना पर डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी सुरेंद्र कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने मृतकों के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. देर शाम समाचार लिखे जाने तक मृतकों के शव घटनास्थल पर ही पड़े थे. हादसे के कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.