रांची: जदयू किसान सभा के अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो और आरआरडीए के पूर्व अध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता अभय कुमार ने अपने समर्थकों के भाजपा का दामन थाम लिया.
मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा व रांची संसदीय सीट के प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी.
इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि आज पार्टी के प्रति जन सामान्य की आस्था बढ़ रही है. पिछले 10 वर्षो के कांग्रेसी कुशासन से त्रस्त जनता विकल्प के रूप में भाजपा पर भरोसा जता रही है.