17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली ठिकानों से मिला यूबीजीएल, पुलिस चिंतित

पश्चिम सिंहभूम से सटे ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले में बरामद हो चुका है यूबीजीएल का ग्रेनेड चाईबासा : नक्सलियों के ठिकानों पर अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) बरामद होने के बाद सारंडा में तैनात सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी है. दरअसल यूबीजीएल एक खतरनाक हथियार माना जाता है. झारखंड से सटे ओड़िशा के सुंदरगढ़ […]

पश्चिम सिंहभूम से सटे ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले में बरामद हो चुका है यूबीजीएल का ग्रेनेड
चाईबासा : नक्सलियों के ठिकानों पर अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) बरामद होने के बाद सारंडा में तैनात सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी है. दरअसल यूबीजीएल एक खतरनाक हथियार माना जाता है. झारखंड से सटे ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिलांतर्गत गुरुंडिया थाना क्षेत्र से पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का ठिकाना नष्ट कर यूबीजीएल का ग्रेनेड बरामद किया था. हालांकि ओड़िशा पुलिस को प्रारंभिक संकेत मिले थे कि उक्त ग्रेनेड शेल सीआरपीएफ से लूटे गये असलहा का हिस्सा है.
इसके बावजूद नक्सलियों के पास से यूबीजीएल ग्रेनेड मिलने से ओड़िशा के साथ झारखंड की पश्चिम सिंहभूम पुलिस अलर्ट हो चुकी है. दोनों जिलों में आतंक मचानेवाले नक्सली एक ही जोन से आते हैं. दोनों जिलों में नक्सलियों का जंगल के रास्ते आवागमन आम बात है. पश्चिम सिंहभूम पुलिस के दबाव पर नक्सली ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले निकल जाते हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस की दबिश बढ़ने पर नक्सली पश्चिम सिंहभूम जिले में आ जाते हैं. खुफिया एजेंसियों से पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सुरक्षा बलों के कॉबिंग ऑपरेशन के कारण दबाव में आकर नक्सली यूबीजीएल जैसे घातक हथियार का उपयोग कर सकते हैं. यूबीजीएल का ग्रेनेड क्षेत्र में तबाही मचाने के लिए काफी है.
नक्सली इस ग्रेनेड का इस्तेमाल कर सुरक्षा बलों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के फिराक में रहेंगे. नक्सली सुरक्षा बलों को बख्तरबंद वाहन भेदने के लिए भी यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर) के शक्तिशाली ग्रेनेड का इस्तेमाल कर सकते हैं. पश्चिम सिंहभूम जिले में सक्रिय नक्सलियों की ओर से यूबीजीएल के इस्तेमाल की बात सामने नहीं आयी है. क्षेत्र में इन दिनों छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की सक्रियता ने सुरक्षाबलों के कान खड़े कर दिये हैं.
छत्तीसगढ़ के नक्सली कर रहे यूबीजीएल का इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुए हमले में यूबीजीएल के प्रयोग की बात सामने आ चुकी है. झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले का पोड़ाहाट हो या ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले का गुरंडिया थाना दोनों ही जगहों से पुलिस को छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के क्षेत्र में सक्रिय होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. उधर, इन दिनों छत्तीसगढ़ के नक्सली काफी आक्रामक रुख में है. वहीं उनकी सारंडा, पोड़ाहाट, कोल्हान में उपस्थिति किसी तरह के नये समीकरण को जन्म दे सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें