रांची/ बोकारो: राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह डीपीएस स्कूल बोकारो की निदेशक डॉ हेमलता एस मोहन ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. रांची में सोमवार को पार्टी प्रमुख सुदेश महतो के आवास पर वह आजसू पार्टी में शामिल हुई. उनके साथ धनबाद के धर्मनाथ पांडेय भी आजसू पार्टी में शामिल हुए.
मौके पर सुदेश महतो ने कहा : आजसू पार्टी ने महिलाओं को सशक्त बनाने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में डॉ हेमलता मोहन को पार्टी में शामिल किया गया है. पार्टी ने महिलाओं की आवाज को प्रमुखता से उठाने का संकल्प भी लिया है, ताकि आधी आबादी को बराबरी का हक मिल सके .
डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : राज्य की जनता आजसू पार्टी की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है. पार्टी महिलाओं को लेकर काफी संवेदनशील है. महिला सशक्तीकरण पर जोर दे रही है. आज देश के विकास में सशक्त महिला व सशक्त समाज की जरूरत है. महिलाओं को सम्मान मिले, उन्हें समृद्ध बनाया जाये, इसलिए मैंने राजनीति में कदम रखा है. संपूर्ण समाज की तरक्की के लिए महिलाओं को स्वावलंबी बनाना जरूरी है