इसके बाद परिजन पुलिस के साथ शुक्रवार को रिम्स पहुंचे और शव की पहचान सलामत अंसारी के रूप में की. पहचान होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
सलामत सात भाइयों में सबसे छोटा था. वह सिटी पब्लिक स्कूल का छात्र था. उसका बड़ा भाई अमानत भी क्रिकेट खेलता है. सलामत को पिछले साल अंडर 13 मयंक फाेगला क्रिकेट में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब मिला था. वह क्रिकेट का बढ़िया खिलाड़ी था. इस साल उसने अंडर 14 क्रिकेट के लिए ट्रायल दिया था, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ था.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को रेलवे ट्रैक से शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था. तब पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति मोबाइल पर किसी से बात करते जा रहा था. इसी दौरान दूसरी दिशा से ट्रेन आ रही थी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों को बुला कर शव की शिनाख्त करने को कहा था, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस के अनुसार घटना को लेकर अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. इस वजह से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है.