18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्कता: दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज, फोर्स तैनात अरसंडे में स्थिति सामान्य दुकानें खुलीं, लौटी खुशी

रांची : कांके ब्लॉक चौक के आगे स्थित अरसंडे में सोमवार को स्थिति लगभग सामान्य हो गयी़ सारी दुकानें खुल गयीं और सब्जी मार्केट भी सामान्य दिन की तरह लगा़ हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस फाेर्स तैनात थी. गौरतलब है कि रविवार को छेड़छाड़ की घटना को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया गया […]

रांची : कांके ब्लॉक चौक के आगे स्थित अरसंडे में सोमवार को स्थिति लगभग सामान्य हो गयी़ सारी दुकानें खुल गयीं और सब्जी मार्केट भी सामान्य दिन की तरह लगा़ हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस फाेर्स तैनात थी. गौरतलब है कि रविवार को छेड़छाड़ की घटना को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस के प्रयास से मामला शांत हो गया था़ इधर, इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है़.

पहली प्राथमिकी रविवार को ही मिल्लत कॉलोनी निवासी हाजी शमीम की ओर से दर्ज करायी गयी थी. पत्थरबाजी में वह जख्मी हो गये थे़ उन्होंने अरसंडे ग्राम के संतोष उर्फ साेनू उर्फ ऐड़ा, शशि, लालचंद सोनी, चंद्रदीप, बोड़ेया निवासी अभिजीत, गांधीनगर के भीम सिंह व 70-80 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस की उपस्थिति में गाड़ी जलाने, पत्थरबाजी करने व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि शाम छह बजे वह घर पहुंचे, तो पता चला कि उनका भाई राजू सब्जी लेने के लिए ब्लॉक चौक गया हुुआ है और वहां झगड़ा-झंझट हो रहा है़ जब छोटे भाई सन्नी के साथ वह ब्लॉक चौक पहुंचे, तो पता चला कि अरसंडे स्थित एसबीआइ के पास भीड़ जमी हुई है, वहां स्कूटी जल रही थी, जिसे अरसंडे निवासी संतोष उर्फ ऐड़ा ने जलाया था़ संतोष को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था. इसी बीच आरोपियों द्वारा पत्थरबाजी की जाने लगी़, जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी है़ उन्होंने वहां से कांके नर्सिंग होम आकर अपना इलाज कराया़.


दूसरी प्राथमिकी अभिषेक कुमार की ओर से की गयी है़ उसने मो शमीम, मो शाहिद, मो संटी, मो राजू, मो दिलावर, मो फिरोज, मो संजर, मो इरफान, मो सरफराज ,मो दानिश, मो अली खान पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने प्राथमिकी में कहा है कि शाम छह बजे एसबीअाइ के सामने निशांत सिंह की चाउमिन दुकान पर चाउमिन खाने गया था़.

उसी दुकान के पास 15-20 युवक मारपीट कर रहे थे़ वहीं एक स्कूटी जल रही थी़ यह देख मैं लड़के से पूछने लगा कि क्या हुआ है और झगड़ा छुड़ाने का प्रयास करने लगा, तो मिल्लत कॉलोनी व चूड़ी टोला के उक्त लड़के निशांत को छोड़ कर हम पर टूट पड़े़ वे कहने लगे कि यहां नेतागीरी कर रहे हो़ फिर सभी ने एक मत होकर बोला कि इसे उठा कर जलती हुई आग में डाल दो़ उसके बाद सभी ने मिल कर मुझे आग में डाल दिया़ जिससे मेरे दोनों हाथ और कंधे बुरी तरह जल गये. बाद में मुझे कांके जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें