Advertisement
बेटी के साथ जली प्रताड़ना से परेशान महिला, गंभीर
जमशेदपुर: साकची काशीडीह लाइन नंबर तीन की सुनीता देवी ने अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी प्रियांशी के साथ शनिवार को अपने कमरे में आत्मदाह का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में महिला व बच्चे को टीएमएच अस्पताल में भरती कराया गया है जहां सुनीता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हालांकि बेटी के हाथ में हल्का […]
जमशेदपुर: साकची काशीडीह लाइन नंबर तीन की सुनीता देवी ने अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी प्रियांशी के साथ शनिवार को अपने कमरे में आत्मदाह का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में महिला व बच्चे को टीएमएच अस्पताल में भरती कराया गया है जहां सुनीता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हालांकि बेटी के हाथ में हल्का जख्म आया है. घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है.
धुआं उठने व चिल्लाने की आवाज सुन पहुंचे स्थानीय युवक: परिवार के लोगों के मुताबित सुनीता अपनी दोनों बेटियों के साथ घर पर अकेली थी. पति युधिष्ठिर (कोर्ट में टाइपिस्ट) काम से बाहर गये थे. अचानक कमरे से धुआं उठने और चिल्लाने की आवाज सुन आसपास मौजूद युवक कमरे में गये, तो महिला को जलते हुए पाया. युवकों ने शरीर पर कंबल चादर व पानी डाल कर आग बुझायी और टेंपो से तत्काल उसे टीएमएच अस्पताल पहुंचाया.
कई दिनों से चल रहा था पारिवारिक विवाद : रामनरेश
सुनीता के चचेरे भाई राम नरेश ने टीएमएच में प्रभात खबर को बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे (सुनीता को) जला कर मारने का प्रयास किया है. चार वर्ष पूर्व सुनीता की शादी हुई थी. पति युधिष्ठिर कोर्ट में टाइपिंग करते हैं. पति- पत्नी के बीच भी कई बार विवाद को लेकर मारपीट होती रहती थी . इसके बाद समझौता कराया गया था. सुनीता को ससुराल वालों की ओर से लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इसकी जानकारी सुनीता ने परिवार के लोगों को दी थी. घटना की जानकारी मिलने पर साकची थाना प्रभारी मदन मोहन घटनास्थल पर पहुंचे व आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement