21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO राजधानी में अपराधी बेखौफ : अरगोड़ा थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर भीषण डकैती

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के मार्केटिंग कंपनी कैनविज के ऑफिस में घुस कर अपराधियों ने तीन लाख रुपये से अधिक की डकैती कर ली. इससे पहले अपराधियों ने हथियार के बल पर कंपनी के कर्मियों को बंधक बना लिया था. कंपनी का ऑफिस वसुंधरा मार्केटिंग कांप्लेक्स के चौथे माले पर है. घटना शुक्रवार की रात […]

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के मार्केटिंग कंपनी कैनविज के ऑफिस में घुस कर अपराधियों ने तीन लाख रुपये से अधिक की डकैती कर ली. इससे पहले अपराधियों ने हथियार के बल पर कंपनी के कर्मियों को बंधक बना लिया था. कंपनी का ऑफिस वसुंधरा मार्केटिंग कांप्लेक्स के चौथे माले पर है. घटना शुक्रवार की रात करीब 8.41 मिनट की है. घटना को अंजाम सात-आठ अपराधियों ने दिया. घटना के बाद अपराधियों ने कंपनी के कर्मियों को ऑफिस में बंद कर दिया.

इसके बाद अपराधी लिफ्ट से नीचे आये और भागने लगे. इसी बीच ऑफिस के बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़ कर जब कंपनी के कर्मियों ने हल्ला शुरू किया, तब नीचे खड़े कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ना चाहा. तब अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग की. फायरिंग के दौरान भागने के क्रम में अपराधियों के हाथ से एक देसी कट्टा और एक भुजाली मार्केटिंग कांप्लेक्स परिसर के बाहर गिर गया. अपराधियों ने एक बाइक (जेएच01टी- 1026) भी छोड़ दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद तीन अपराधी एक स्कूटी से और अन्य अपराधी पैदल ही अरगोड़ा चौक की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. कंपनी के कर्मियों से घटना की जानकारी. पुलिस ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी की जांच की. सीसीटीवी से स्पष्ट है कि दुकान के अंदर पांच अपराधी घुसे थे, जिनमें तीन अपराधियों का मुंह ढंका हुआ था, जबकि दो अपराधियों का मुंह खुला हुआ था. इसके आधार पर पुलिस अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस ने एफएसल की टीम को बुला कर घटनास्थल पर अपराधियों द्वारा छोड़े गये सामान को जब्त कर लिया. भागने के दौरान एक अपराधी के हाथ में चोट लगी है. अपराधी के हाथ से निकले खून की बूंद मार्केट परिसर के विभिन्न स्थानों पर बिखरे पड़े थे. कंपनी के मार्केटिंग हेड विपुल भार्गव ने बताया कि घटना के दौरान ऑफिस में काउंटर हेड ऋषिराज और गार्ड के अलावा कुल पांच छह कर्मी थे. ऑफिस के अंदर घुसते ही अपराधियों ने पहले गार्ड को धक्का देकर हथियार के बल पर सभी को अपने कब्जे में कर लिया और हाथ ऊपर उठाने को कहा. अपराधी सीधे कैश काउंटर के पास पहुंचे और तीन लाख रुपये से अधिक निकाल कर बैग में रख कर चलते बने. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल से अरगोड़ा थाने की दूरी महज 500 मीटर है. इसके बावजूद अपराधी डकैती के बाद आराम से भाग निकले.

घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी अमन कुमार भी जांच करने पहुंचे. सिटी एसपी ने बताया कि ऑफिस के अंदर पांच अपराधी घुसे थे. दो अपराधी बाहर खड़े होकर रेकी कर रहे थे. भागने के दौरान अपराधियों ने हथियार से फायरिंग की है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें