रांची: राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सिटी डीएसपी पीएन सिंह के तबादला आदेश पर रोक लगा दी है. वह सिटी डीएसपी के पद पर बने रहेंगे. जारी आदेश के मुताबिक कैश फॉर वोट मामले को लेकर लालपुर थाना में दर्ज मामले का अनुसंधान पूरा होने तक डीएसपी पीएन सिंह का तबादला रोका गया है. यह दूसरा मौका है, जब सरकार ने डीएसपी पीएन सिंह का तबादला किया और फिर उसे रोका.
उल्लेखनीय है कि नगर निगम चुनाव 2013 के मतदान के एक दिन पहले आयकर विभाग और लालपुर पुलिस ने सकरुलर रोड स्थित होटल सिटी पैलेस में छापेमारी की थी. छापेमारी में पुलिस ने लाखों रुपये बरामद किये थे.
मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी पीएन सिंह को सौंपा गया था. कुछ दिन बाद सरकार ने पीएन सिंह का तबादला अन्यत्र कर दिया था, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सरकार ने उनका तबादला रोका था. इस बार भी गत 28 फरवरी को सरकार ने पीएन सिंह का तबादला सीआइडी में कर दिया था. निर्वाचन आयोग द्वारा आपत्ति करने और तबादला रद्द करने के अनुरोध के बाद सरकार ने आज उनका तबादला रद्द कर दिया है.