36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jee advanced Result 2020: जमशेदपुर के देवेश कोल्हान और धनबाद की अनुष्का बने स्टेट टॉपर, जानिये इनकी आगे की योजना

आइआइटी में दाखिले के लिए आयोजित जेइइ-एडवांस्ड का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया. झारखंड में 177 रैंक लाकर धनबाद की अनुष्का स्टेट टॉपर बनीं

नयी दिल्ली, जमशेदपुर : आइआइटी में दाखिले के लिए आयोजित जेइइ-एडवांस्ड का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया. झारखंड में 177 रैंक लाकर धनबाद की अनुष्का स्टेट टॉपर बनीं. आदित्यपुर के रहने वाले डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा के पूर्व छात्र कुमार देवेश कोल्हान टॉपर बने हैं. परीक्षा में पुणे के रहनेवाले चिराग फलोर ऑल इंडिया टॉपर रहे. उन्होंने 396 में से 352 अंक हासिल किये. गांगुला भुवन रेड्डी दूसरे स्थान पर और वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे.

बिहार के रहनेवाले वैभव दिल्ली जोन से इस परीक्षा में शामिल हुए थे. लड़कियों में रुड़की जोन की कनिष्का मित्तल ने 17वें रैंक के साथ टॉप किया है. गुवाहाटी जोन में बिहार के शुभ कुमार ने 117वां रैंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है, लड़कियों में आकृति पांडे ने 952वां रैंक हासिल किया है. इस परीक्षा में 1.5 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 43204 उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण िवद्यार्थियों में 6707 लड़कियां हैं. मंगलवार से काउंसेलिंग शुरू होगी.

चिराग फलोर अभी हैं एमआइटी के छात्र : जेइइ एडवांस में ऑल इंडिया टॉपर पुणे निवासी 18 वर्षीय चिराग फलोर अमेरिका के मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में पहले ही एडमिशन ले चुके हैं. एमआइटी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में से एक है. चिराग ने सितंबर में जेइइ मेंस में 12वीं रैंक हासिल की थी. कहा कि जेइइ सबसे कठिन परीक्षा है. जेइइ की तुलना में एमआइटी की फर्स्ट इयर कॉमन परीक्षा आसान है. एमआइटी में एडमिशन के बाद भी मैं जेइइ का अनुभव मिस नहीं करना चाहता था. उन्हें सितारों में दिलचस्पी है.

सुप्रीति को कोल्हान में दूसरा स्थान मिला : जमशेदपुर. जेइइ-एडवांस्ड का रिजल्ट में जमशेदपुर का बेहतर अौसत रहा. आदित्यपुर के रहने वाले व डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के पूर्व छात्र कुमार देवेश को कोल्हान टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ है. देवेश को 339 वां रैंक हासिल हुआ है. राजेंद्र विद्यालय की छात्रा सुप्रीति कुमारी को कोल्हान में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. उसने कोल्हान के टॉप-10 में पहली बार छात्रा के रूप में जगह बनायी है. 393वां स्थान प्राप्त हुआ है.

1. चिराग फलोरमहाराष्ट्र

2. गांगुला बी रेड्डीआंध्र प्रदेश

3. वैभव राजबिहार

लड़कियों में टॉपर्स

कनिष्का मित्तल -ऑल इंडिया रैंकिंग- 17 -315 अंक

टॉप 500 रैंक में मद्रास आगे, गुवाहाटी पीछे

जोन 100 में टॉप 200 में टॉप 500 में टॉप

मद्रास 28 61 140

बाम्बे 24 41 104

दिल्ली 22 46 110

रुड़की 15 25 56

खड़गपुर 08 16 54

कानपुर 03 07 24

गुवाहाटी 0 04 12

Posted by : pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें