Advertisement
उपमुख्यमंत्री ने किया 17 सड़कों का कार्यारंभ
बिदुपुर (वैशाली) : राघोपुर सहित पूरे राज्य को विकसित कर लालू-नीतीश के सपनों को पूरा किया जायेगा. महागंठबंधन सरकार ने तो विकास की झांकी दिखायी है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. जून में महात्मा गांधी सेतु की समस्या से निजात दिलाने को लेकर सेतु पर कार्य शुरू हो जायेगा. अभी सेतु पर स्क्रीनिंग का काम […]
बिदुपुर (वैशाली) : राघोपुर सहित पूरे राज्य को विकसित कर लालू-नीतीश के सपनों को पूरा किया जायेगा. महागंठबंधन सरकार ने तो विकास की झांकी दिखायी है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. जून में महात्मा गांधी सेतु की समस्या से निजात दिलाने को लेकर सेतु पर कार्य शुरू हो जायेगा.
अभी सेतु पर स्क्रीनिंग का काम चल रहा है. ये बातें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहीं. वह राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर रामनंदन हाइस्कूल में सभा को संबोधित कर रहे थे.
जिले से चयनित 17 सड़क योजनाओं के कार्यारंभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 343 करोड़ की लागत से सड़कें बनायी जायेंगी. करीब 157 किमी सड़कों का निर्माण होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी बिदुपुर सहित पूरे राघोपुर को 18 घंटे बिजली मिल रही है, लेकिन शीघ्र ही पूरे क्षेत्र को 24 घंटे बिजली मिलेगी.
उन्होंने कहा कि गांधी सेतु के समानांतर एक और पीपा पुल का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही बिदुपुर के चकौसन स्थित जिमदारी घाट पर भी पीपा पुल बनेगा. उन्होंने बिदुपुर-सराय सड़क का नामकरण सात अमर शहीदों के नाम पर करने, बिदुपुर में जर्जर बिजली तार बदले जाने, एक अतिरिक्त विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने और चौक-चौराहों पर हाइमास्ट लाइट लगाने की घोषणा भी की. सभा की अध्यक्षता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने की एवं कला मंत्री शिवचंद्र राम,सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता सहित अन्य ने भी सभा को संबोधित किया.
डिप्टी सीएम ने जिले की सड़क योजनाओं के कार्यारंभ दिवस को जिले के लिए एेतिहासिक बताया. उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. वैशाली को लोकतंत्र की जननी कह कर संबोधित किया और नमन भी किया.
उक्त सड़क योजनाओं को दो साल के अंदर पूरा कर लिये जाने का लोगों को भरोसा भी दिलाया. डिप्टी सीएम ने बताया कि 16 महीने के अपने कार्यकाल में उन्होंने आठ हजार करोड़ जिले के विकास कार्यों के लिए दिये. बिदुपुर स्थित बुद्ध सर्किट में भी सड़क निर्माण की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement