23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावापुर में आग से दो महादलितों के घर जले

महनार : प्रखंड की लावापुर नारायण पंचायत के बघनोचा ग्राम में आग लगने से दो महादलित परिवारों के घर जल गये. जानकारी के अनुसार, पीड़ित भीषण राम और सुदीप राम दो सगे भाइयों के घर जले हैं. इस घटना में खाने -पीने समेत घर में रखे सारे सामान जलने की बात बतायी गयी है. आग […]

महनार : प्रखंड की लावापुर नारायण पंचायत के बघनोचा ग्राम में आग लगने से दो महादलित परिवारों के घर जल गये. जानकारी के अनुसार, पीड़ित भीषण राम और सुदीप राम दो सगे भाइयों के घर जले हैं. इस घटना में खाने -पीने समेत घर में रखे सारे सामान जलने की बात बतायी गयी है. आग पर स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया.

घटना की सूचना पंचायत के पंसस पति रवींद्र राय द्वारा अंचलाधिकारी को दे दी गयी है. रवींद्र राय बताते है कि राजस्व कर्मचारी ने घटनास्थल का दौरा कर जांच रिपोर्ट सीओ को दी है. देर शाम तक पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की सरकारी सुविधा नहीं मिलने की बात बतायी गयी थी और न ही किसी जनप्रतिनिधि या स्थानीय लोग ही सहायता को आगे आ पाये थे.

आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. किंतु मौसम ने अगलगी की घटना की दस्तक देकर लोगों को सचेत रहने की सूचना अवश्य दे दी है. उक्त घटना के संबंध अंचलाधिकारी से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, किंतु उनसे बात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें