महनार : प्रखंड की लावापुर नारायण पंचायत के बघनोचा ग्राम में आग लगने से दो महादलित परिवारों के घर जल गये. जानकारी के अनुसार, पीड़ित भीषण राम और सुदीप राम दो सगे भाइयों के घर जले हैं. इस घटना में खाने -पीने समेत घर में रखे सारे सामान जलने की बात बतायी गयी है. आग पर स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया.
घटना की सूचना पंचायत के पंसस पति रवींद्र राय द्वारा अंचलाधिकारी को दे दी गयी है. रवींद्र राय बताते है कि राजस्व कर्मचारी ने घटनास्थल का दौरा कर जांच रिपोर्ट सीओ को दी है. देर शाम तक पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की सरकारी सुविधा नहीं मिलने की बात बतायी गयी थी और न ही किसी जनप्रतिनिधि या स्थानीय लोग ही सहायता को आगे आ पाये थे.