वैशाली : पुलिस दबिश के कारण वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना पुरानी बाजार से अपहृत तीन वर्षीय रौनक को वैशाली के राजा विशाल के गढ़ पर छोड़ कर अपहरणकर्ता भाग निकले. घटना दोपहर करीब बारह बजे की है. विदित हो कि बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े मदरना पुरानी बाजार निवासी स्वर्ण व्यव्सायी सुनील साह के तीन वर्षीय पुत्र रौनक को अगवा कर लिया था.
बच्चा उस वक्त अपनी बहन एवं पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था. उसी दौरान एक बाइक सवार हेलमेट लगाये दो अपराधी बच्चे को लेकर फरार हो गये. आसपास के लोगों जब तक पता चलता, तब तक अपराधी बच्चे को लेकर फरार हो गये थे. घटना की सूचना परिजनों ने वैशाली थाने को दी.
थानाध्यक्ष द्वारा जिले के सभी थाने को अलर्ट करते हुए लालगंज थाने के साथ मिल कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी थी. अपहरणकर्ता पुलिस दबिश के कारण बच्चे को राजा विशाल के गढ़ पर छोड़ कर भाग गये. स्थानीय ग्रामीणों ने गढ़ पर पाये बच्चे की सूचना पुलिस को दी. घटना के संबंध में एडिशनल एसपी सदर रासिद्जम्मा ने कहा कि घटना के पीछे जमीनी विवाद भी हो सकता है. जांच की जा रही है.