हाजीपुर : निजी स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ सामाजिक संगठनों के सदस्य अनशन पर बैठेंगे. 28 फरवरी से आयोजित अनिश्चितकालीन अनशन में सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रदीप नारायण सिंह, कार्यकर्ता विजय स्वामी, अमरेश कुमार, प्रेम सिंह कुशवाहा, सरोज ठाकुर आदि शामिल होंगे. अनशन का नेतृत्व सामाजिक संगठन हल्ला बोल के संयोजक निशांत गांधी करेंगे. अनिश्चितकालीन अनशन का आयोजन स्थानीय गांधी चौक पर होगा. हल्ला बोल के संयोजक ने बताया कि पूर्व में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी से संबंधित ब्योरा जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया जा चुका है.
सामाजिक संगठनों की ओर से कई बार इस मामले को लेकर आंदोलन किये गये, लेकिन अब तक जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग ने मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया. संयोजक का कहना है कि निजी स्कूलों के संचालकों के द्वारा किताब, कॉपी, ड्रेस और पुन: नामांकन सहित अन्य कार्यों को लेकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों का शोषण किया जाता है.
प्रत्येक वर्ष पाठ्यक्रम एवं किताबें बदले जाने की व्यवस्था की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई करने, शिक्षण शुल्क वृद्धि की जांच कराने, निजी स्कूलों के द्वारा ड्रेस कोड निर्धारित करने सहित 22 मांगों को लेकर सामाजिक संगठनों की ओर से अनिश्चितकालीन अनशन किया जायेगा. अनशन पर हल्ला बोल संगठन के अलावा अन्य संगठनों के सदस्य भी बैठेंगे.