पीपा पुल का िडप्टी सीएम ने िकया उद्घाटन
Advertisement
गांधी सेतु पर कम होगा वाहनों का दबाव
पीपा पुल का िडप्टी सीएम ने िकया उद्घाटन हाजीपुर : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को गंगा पर बने डेढ़ किलोमीटर लंबे और 16 फुट चौड़े पीपा पुल का उद्घाटन किया. 89 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बना यह पुल उत्तर बिहार के लोगों के लिए दूसरी लाइफलाइन होगी. पुल […]
हाजीपुर : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को गंगा पर बने डेढ़ किलोमीटर लंबे और 16 फुट चौड़े पीपा पुल का उद्घाटन किया. 89 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बना यह पुल उत्तर बिहार के लोगों के लिए दूसरी लाइफलाइन होगी. पुल को जोड़ने के लिए पांच किलोमीटर लंबी सड़क बनायी गयी है. पुल के उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने छौकिया में आयोजित जनसभा में कहा कि यह एशिया का सबसे लंबा पीपा पुल है. उन्होंने बताया कि इस पुल पर
फिलहाल हाजीपुर से पटना जाने वाले छोटे वाहनों का परिचालन होगा. पुल पर लाइट की व्यवस्था के साथ एप्रोच पथ काे पीसीसी किया जायेगा. दूसरा पीपा पुल भी जल्द बनेगा. उन्होंने कहा कि कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर पांच हजार करोड़ की लागत से बन रहा छह लेन पुल विश्व का सबसे लंबा पुल होगा. अगामी 11 जून को (लालू प्रसाद का जन्मदिन) आरा-छपरा, दीघा-छपरा सहित पांच बड़े पुल से आवागमन शुरू होते ही गांधी सेतु
गांधी सेतु पर कम होगा…
पर वाहनों का दबाव कम हो जायेगा.
सात निश्चय के तहत हो रहा काम
महागंठबंधन सरकार की उपलब्धि बताते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत विकास का काम हो रहा है. एक माह के अंदर वायरिंग का काम पूरा होते ही हाजीपुर में 24 घंटे बिजली रहेगी. बिदुपुर में ग्रीड का निर्माण शुरू हो रहा है. अक्तूबर-नवंबर तक चेचर में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को गंगा नदी से जोड़ कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. विकास के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज, चकसिकंदर में इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रत्येक पंचायत में उच्च विद्यालय खोला जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर और तेरसिया को गंगा नदी से कटाव मुक्त कराने के लिए पुल नगर निगम और बिहार की एजेंसी से काम शुरू कराने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए कैबिनेट से 45 करोड़ रुपये के प्रस्ताव की मंजूरी मिल गयी है. उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को सवा करोड़ रुपये के विशेष पैकेज देने की घोषणा की थी, लेकिन बजट में बिहार को ठेंगा दिखा दिया गया. नोटबंदी भी केंद्र सरकार की नासमझी थी, जिससे आम लोग परेशान हुए. इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनुमंडल अस्पताल में सुधार लाने, डॉक्टरों की उपस्थिति और दवा उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से उठाये जा रहे कदमों से लोगों को अवगत कराया. सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि राघोपुर में सहकारिता विभाग कोल्ड स्टोरेज और केला पकाने के लिए प्लांट लगाने जा रहा है. सभा को विधायक प्रेमा चौधरी, डा़ एयजा यादव, एमएलसी सुबोध राय आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement