तरैया : थाना क्षेत्र के माधोपुर छोटा गांव में गोली मारकर हुए दोहरे हत्या मामले में मृतक बुनिलाल सिंह कुशवाहा के पोता रीतेश कुमार के बयान पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.दर्ज प्राथमिकी में आधा दर्जन पड़ोसियों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में रीतेश ने कहा है कि गुरुवार की रात्रि सभी खाना खाकर सोये थे. वह मोबाइल से बात कर रहा था कि उसके घर के गली से टॉर्च जला कर किसी को जाते देखा, तो समझा की उसके दादा-दादी शौचालय जा रहे हैं
. तब तक आवाज हुई और दादी चिल्लाने लगी. इसके बाद दूसरा आवाज हुआ. वे दौड़ कर घर की तरफ भागा तो देखा की सीढ़ी से विनोद प्रसाद, सरोज प्रसाद व अर्जुन प्रसाद उतर रहे थे. जबकि दरवाजे पर बच्चू प्रसाद, रामजी प्रसाद व लालबाबू प्रसाद खड़े थे. उनलोगों ने उसे देखते ही जान मारने के नीयत से बम से प्रहार किया. जिसमें रीतेश बाल बाल बच गया.पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया की शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.