हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात करीब एक बजे एक अनियंत्रित स्काॅर्पियो एक घर में घुस गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में हुई. इस घटना में झोपड़ी में सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक 50 वर्षीय दीप नारायण राय उर्फ भिखारी राय सेंदुआरी गांव निवासी स्व लंगट राय का पुत्र था.
हादसे में स्काॅर्पियो पलट गयी और चर्चा है कि उस पर सवार सभी चार लोग जख्मी हो गये. हालांकि घटना के बाद सभी वहां से निकल भागे और गुप्त रूप से किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया. इधर घटना के बाद दीप नारायण राय के घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही देर रात में ही सदर थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यहां सदर अस्पताल लेकर चली आयी. इस संबंध में मृतक के पुत्र हरेंद्र राय के बयान पर सदर थाने में स्काॅर्पियो के मालिक और अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. स्काॅर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
महुआ से हाजीपुर की ओर आ रही स्काॅर्पियो के चालक को आ गयी और गाड़ी पर से उसका नियंत्रण खो दिया. जब तक चालक संभल पाता स्काॅर्पियो सड़क किनारे बने झोपड़ीनुमा मकान में घुस गयी और पलट गयी. उसी झोपड़ी में खाट पर सो रहे दीप नारायण राय की स्काॅर्पियों से दबकर मौत हो गयी. एक व्यक्ति की मौत और वाहन के पटलने के कारण उस पर सवार सभी चारों घायल अंधेरे का लाभ उठाते हुए वहां से खिसक गये.