18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में भिड़े डीएसपी व डॉक्टर

महिला के पर्स में मिला सुसाइड नोट महिला को पहले देखने के लिए कहने पर बढ़ी बात हाजीपुर : सदर अस्पताल में शुक्रवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक महिला मरीज का इलाज कराने के विवाद को लेकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और मुख्यालय डीएसपी आपस में भिड़ गये. दोनों पदाधिकारियों के […]

महिला के पर्स में मिला सुसाइड नोट
महिला को पहले देखने के लिए कहने पर बढ़ी बात
हाजीपुर : सदर अस्पताल में शुक्रवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक महिला मरीज का इलाज कराने के विवाद को लेकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और मुख्यालय डीएसपी आपस में भिड़ गये. दोनों पदाधिकारियों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की भी हुई. डीएसपी सियाराम गुप्ता ने पुलिसिया धौंस दिखाते हुए इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाॅ अरविंद कुमार को धक्का देकर वार्ड से बाहर निकाल दिया.
एक डाॅक्टर के साथ पुलिस पदाधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार की जानकारी मिलते ही अस्पताल के अन्य डाॅक्टर और कर्मचारी वहां जुट गये. स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों का इलाज करना बंद कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जिला चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ इंद्रदेव रंजन और उपाधीक्षक यूपी वर्मा भी वहां पहुंचे. सीएस के समझाने-बुझाने के बाद मरीज का इलाज किया गया.
जानकारी के अनुसार स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में 14 फरवरी से शुरू होने वाली इंटर परीक्षा को लेकर डीएम रचना पाटील की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों, परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों और पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक सह प्रशिक्षण चल रहा थी.
स्टेडियम में लोगों की काफी भीड़ थी. इसी बीच भीड़ से एक महिला डीएम के समीप पहुंच गयी और अचानक गिर कर बेहोश हो गयी. वहां तैनात पुलिस के जवान ने महिला को उठाया और उसके पास से पर्स लेकर तलाशी की. पर्स में महिला का मोबाइल, आधार कार्ड और सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट में महिला ने खुदकुशी करने के लिए जहरीला पदार्थ खा लेने की बात लिखी थी. आधार कार्ड महिला के पति का था, जिसके आधार पर महिला की पहचान भोजपुर जिले के संजय कुमार की पत्नी के रूप में की गयी.
आरती देवी महिला सदर थाना क्षेत्र के अदलबारी मोहल्ले में किराये के मकान में रहती है. महिला की स्थिति चिंताजनक देखते हुए डीएम के आदेश पर मुख्यालय डीएसपी बेहोश महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. डाॅक्टर अरविंद कुमार महिला को देखने के बाद अपने चैंबर में अन्य मरीज को देखने लगे. इसी बीच डीएसपी डाॅक्टर के चैंबर में पहुंचे और बेहोश महिला का इलाज पहले करने की बात करने लगे. इसी विवाद को लेकर दोनों पदाधिकारी आपस में उलझ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें