लालगंज नगर : वैशाली मार्ग के बैदौली के पास मंगलवार की रात हाजीपुर से मोतिहारी जा रहे छड़ लदे ट्रक को हथियार बंद लुटेरों ने लूट लिया तथा ड्राइवर-खलासी को नशा खिला कर वैशाली थाना क्षेत्र के पचपैका गांव के समीप फेंक दिया. प्राप्त सूचना के आधार पर बुधवार की अहले सुबह लोग टहल रहे थे कि अचानक दो युवकों को पचपैका गांव
के वैशाली प्रखंड के समीप बेहोश पाया. स्थानीय प्रशासन ने पहुंच उन्हें पीएचसी में भरती कराया, जहां नाजुक स्थिति को देख डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां थोड़ा बहुत होश आने के बाद ड्राइवर ने बताया कि घटना लालगंज बैदौली के पास घटी है. वहीं इस संबंध में लालगंज थानाप्रभारी ने बताया कि उसकी गंभीर हालात को देखते हुए पूर्ण होश आने तक अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. पूरा बयान लेने के बाद सही बात सामने आयेगी. ट्रक मालिक की पहचान हाजीपुर के सुरेश राय के रूप में की गयी है.