योजना नप द्वारा चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान
Advertisement
टीम ने शुरू किया सर्वेक्षण
योजना नप द्वारा चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान हाजीपुर : स्वच्छता के पैमाने पर हाजीपुर नगर पर्षद किस पायदान पर है, इसका पता अगले महीने में लगने वाला है. इस बीच स्वच्छता के मामले में रिकाॅर्ड बनाने के लिए नगर पर्षद ने अपने हाथ पांव चलाना तेज कर दिया है. भारत सरकार की नजरे […]
हाजीपुर : स्वच्छता के पैमाने पर हाजीपुर नगर पर्षद किस पायदान पर है, इसका पता अगले महीने में लगने वाला है. इस बीच स्वच्छता के मामले में रिकाॅर्ड बनाने के लिए नगर पर्षद ने अपने हाथ पांव चलाना तेज कर दिया है. भारत सरकार की नजरे इनायत से नगर पर्षद के तरक्की की अगली सीढ़ी पर पहुंचने की उम्मीद जग गयी है. बीते 12 जनवरी से नगर पर्षद द्वारा शुरू किये गये विशेष स्वच्छता अभियान के बीच गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण करने विशेष टीम पहुंची. तीन सदस्यीय सर्वे टीम द्वारा दो से चार फरवरी तक नगर क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा.
टीम ने सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया. टीम का सहयोग करने के लिए नगर पर्षद की टीम को लगाया गया है. सर्वेक्षण टीम द्वारा नगर के कॉमर्शियल क्षेत्रों एवं रिहायशी इलाकों का अलग-अलग सर्वे किया जायेगा. शहर एवं वार्डों में साफ-सफाई की स्थिति, खासकर शौचालय निर्माण की स्थिति का अवलोकन किया जायेगा. इस दौरान टीम के सदस्य ज्यादा से ज्यादा पब्लिक व्यू कलेक्ट करेंगे. स्वच्छता को लेकर कोई भी नागरिक टॉल फ्री नंबर 1969 पर कॉल करके अपने सुझाव या विचार दे सकते हैं.
बिहार के 27 शहरों में हाजीपुर शामिल : स्वच्छता मिशन (शहरी) के तहत केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता के तय मापदंडों के आधार पर देश भर के कुल 500 शहरों में सर्वे किया जाना है. इनमें सरकार की अमृत योजना में शामिल शहरों के अलावा उन शहरों को भी शामिल किया गया है, जिनकी आबादी एक लाख से ऊपर है. सर्वे के लिए बिहार के 27 शहरों का चयन किया गया है, जिनमें हाजीपुर भी शामिल है. इधर नगर पर्षद द्वारा चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान को तेज करते हुए इस कार्य में दो टीमों को लगाया गया है. प्रत्येक टीम में 16-16 सफाई कर्मी शामिल किये गये हैं. हर दिन दो वार्डों में साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. नगर पर्षद द्वारा स्वच्छता को लेकर शहर के चौक-चौराहों एवं प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग्स लगाये गये हैं, जिनके जरिये नागरिकों से शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी है.
साथ ही चौक-चौराहों पर पर्षद की ओर से डस्टबिन लगाने का कार्य भी शुरू किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर में केंद्र सरकार द्वारा भेजी गयी टीम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है. इस कार्य में सहयोग के लिए नगर पर्षद के अभियंता एवं स्वच्छता निरीक्षक के नेतृत्व में पर्षद की टीम को लगाया गया है. स्वच्छता सर्वे का परिणाम मार्च महीने में आयेगा. स्वच्छता के मामले में हमारा नगर किस रैंक पर है, यह पता चल जायेगा.
सिद्धार्थ हर्ष वर्द्धन, नगर कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement