बिदुपुर : थाने के पानापुर गांव से घर से चला एक युवा किसान अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी और चालक के साथ-साथ मोटी रकम के साथ 24 जनवरी की संध्या से लापता है.
Advertisement
रकम व स्कॉर्पियो समेत युवा किसान गायब
बिदुपुर : थाने के पानापुर गांव से घर से चला एक युवा किसान अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी और चालक के साथ-साथ मोटी रकम के साथ 24 जनवरी की संध्या से लापता है. इस मामले में गायब युवक के पिता कृष्णानंद सिंह उर्फ बागी जी ने थाने में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज करायी है. उसमें बताया गया […]
इस मामले में गायब युवक के पिता कृष्णानंद सिंह उर्फ बागी जी ने थाने में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज करायी है. उसमें बताया गया कि उनका लड़का राहुल कुमार सिंह, चालक विक्की कुमार मधुरापर निवासी के साथ अपनी उजले रंग की स्काॅर्पियो गाड़ी से पटना के लिए 24 जनवरी को निकला था और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा रहा है न फोन लग रहा है. मामले को लेकर परेशान परिजनों ने थाने पर छानबीन में जुटे अधिकारी इंस्पेक्टर चितरंजन ठाकुर से बात की और उन्हें जानकारी दी कि गायब व्यक्ति घर से मोटी रकम लेकर पटना सगुना मोड़ दानापुर थाने के किसी मुन्ना सिंह को देने गया.
उसके लौट कर घर नहीं आने पर जब घर से मोबाइल पर बात करनी चाही, तो रिंग होती रही, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया. इस घटना को लेकर परिवार वाले काफी परेशान हैं. इस संबंध में प्रशासन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने राहुल और चालक विक्की के मोबाइल का सीडीआर निकाला. उसके अनुसार 25 जनवरी को बारह बजे तक दोनों के मोबाइल नंबर पर अन्य लोगों के नंबर से बातें हुई हैं. जिन नंबरों से राहुल का संपर्क हुआ है, उसका भी सीडीआर निकाला जा रहा है. प्रशासन इस संभावना को लेकर कि कहीं राहुल किसी अन्य कारणों से एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया हो, थाने में अपहरण आदि का प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है. प्रशासन का इस मामले में कहना है कि पहले सभी बिंदुओं पर छानबीन और जांच की जायेगी फिर आगे की कार्रवाई होगी. इंस्पेक्टर चितरंजन ठाकुर ने बताया की सीडीआर को खंगाला जा रहा है. शिकायत दर्ज़ कर सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है. जल्द ही कोई निष्कर्ष सामने आयेगा.
पुलिस ने राहुल और चालक विक्की के मोबाइल का सीडीआर निकाला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement