हाजीपुर : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली की ओर से स्वास्थ्य संबंधी परिचर्चा आयोजित की गयी. नगर के जीए इंटर विद्यालय परिसर में आयोजित परिचर्चा का उद्घाटन वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ सुचिता चौधरी ने किया. डॉ चौधरी ने कैडेटों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के […]
हाजीपुर : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली की ओर से स्वास्थ्य संबंधी परिचर्चा आयोजित की गयी. नगर के जीए इंटर विद्यालय परिसर में आयोजित परिचर्चा का उद्घाटन वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ सुचिता चौधरी ने किया. डॉ चौधरी ने कैडेटों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के गुर बताये.
कार्यक्रम में स्वस्थ जीवन के लिए साफ-सफाई को प्रमुखता देने की बात कही गयी. मौके पर स्काउट गाइड के सहायक जिला सचिव सुजीत कुमार, जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज, स्काउट शिक्षिका अर्चना कुमारी, कुमारी विभा रानी, अनु कुमारी, चंदन कुमार, जितेश कुमार, राजा कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
दूसरी ओर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीडी पब्लिक स्कूल, वैशाली के परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया गया. साथ ही भ्रूण हत्या जैसी समस्या पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. विद्यालय के निदेशक अजिताभ कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया.
बच्चों ने किया अभ्यास
गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं ने बुधवार को जम कर प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास किया. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में दिन भर विभिन्न स्कूलों के बच्चे अभ्यास करते रहे. उधर, विभिन्न प्रकार की झांकियों की तैयारी को अंतिम रूप देने में इसके कलाकार लगे रहे.
बाजार में सजीं झंडों की दुकानें : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाजार में इस राष्ट्रीय उत्सव को लेकर रौनक दिखी. जगह-जगह तिरंगा, टोपी, रूमाल, हैंडबैंड आदि की दुकानें सजी हुई हैं. खास कर बच्चों में इन चीजों के प्रति खासा उत्साह दिखा. नगर के सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों एवं सामाजिक संगठनों की ओर से गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी की गयी है.