देसरी : हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन से पूरव बलुअर गांव में सोमवार की सुवह अप पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक 60 वर्षीय रामप्रीत राय बलुअर गांव निवासी लखनेश्वर राय का पुत्र था. वह शारीरिक रूप से दिव्यांग था. जानकारी के अनुसार रोज की भांति वह सुबह आठ बजे शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान महनार की ओर से एक ट्रेन को आते हुए उसने देखा.
पैर से विकलांग होने के कारण वह ट्रेन को आते देख कर ट्रैक पार करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अप सवारी गाड़ी संख्या 63287 की चपेट में आ गया. ट्रेन से कट कर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गयी. मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये. ग्रामीणों के सहयोग से परिजन शव को उठाकर अपने घर ले गये. घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना को लेकर गांव में मातम पसर गया.