लालगंज नगर : हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव के पास ट्रक से कुचल जाने से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बाइक चला रहा रेयाज अंसारी घायल हो गया. घटना दोपहर करीब 12 बजे घटी. मृत 22 वर्षीय युवक घटारो का मो ऐजाज था. वह अपने पड़ोस के रेयाज अंसारी के साथ हाजीपुर जा रहा था. जैसे ही दाेनों चांदी धर्मसंघ के समीप पहुंचे हाजीपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गये.
Advertisement
विरोध में सड़क जाम हादसा . ट्रक से कुचल बाइक सवार युवक मरा
लालगंज नगर : हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव के पास ट्रक से कुचल जाने से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बाइक चला रहा रेयाज अंसारी घायल हो गया. घटना दोपहर करीब 12 बजे घटी. मृत 22 वर्षीय युवक घटारो का मो ऐजाज था. वह अपने […]
बाइक चला रहा मो रेयाज अंसारी ट्रक के धक्के से दूसरी तरफ कुछ दूर जा गिरा, जबकि पीछे बैठे युवक मो एजाज को ट्रक ने कुचल दिया. घटना के विरोध में वहां के लोगों ने कुछ देर तक सड़क जाम किया. जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि इस सड़क पर पांच वर्षों में वाहनों की संख्या काफी बढ़ गयी है. तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पांच साल में करीब एक सौ लोगों की मौत इस मार्ग पर हो चुकी है. दर्जनों घायल विकलांग हो गये.
सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर बनाने की हर दुर्घटना के बाद मांग होती है, पर सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती. घटना की सूचना पहुंचे सदर और करताहां थाने की पुलिस ने पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर यातायात चालू कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. घटना के बाद घटारो गांव में मातम पसरा है. मृतक की मां, बहन और ग्रामीणों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मां और बहन बेहोश हो जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement