वैशाली : लोकतंत्र की आदि भूमि वैशाली ने पूरी दुनिया को लोकतंत्र का संदेश दिया है और शराबबंदी नशामुक्ति के खिलाफ भी सबसे पहले वैशाली से पदयात्रा शुरू किया है, ताकि यह संदेश पूरे विश्व में जाये. हमारा समाज नशा मुक्त हो जाये. यह बातें स्थानीय विधायक राजकिशोर सिंह ने वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग के अमृतपुर पंचायत से वैशाली-मुजफ्फरपुर सीमा तक लोगों को नशामुक्त करने के लिए जागरूक करने के लिए पदयात्रा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि नशा से धन,
धर्म और इज्जत तीनों चली जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज में जन जागरण पैदा कर नशामुक्ति दिलाना चाहते हैं. विधायक के पदयात्रा के दौरान भगवानपुर रत्ति, केशोपुर, खेडरपुरा, राहिमपुर, वैशाली हाई स्कूल चौक के पास सैकड़ों महिला पुरुष एव बच्चों ने सड़क के किनारे मानव शृंखला बना कर पैदल चल रहे विधायक का जोरदार तरीके से स्वागत किया. इस मौके पर मुखिया महेश राम, शंभु पटेल, अशोक सिंह, रमेश कुमार, सुनर देव सिंह, विवेक कुमार सहित काफी संख्या में लोग पदयात्रा में शामिल थे.