18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के हालात बदतर

नाराजगी . छात्रा हत्या मामले को ले महिला आयोग की सुषमा ने कहा बच्चियों ने बताया, चार-पांच लोग आया करते थे छात्रावास में रहने के लिए निर्भया कांड जैसा मामला है छात्रा डिका की हत्या हाजीपुर : छात्रा हत्या मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से सदस्या सुषमा साहू ने रविवार को छात्रावास […]

नाराजगी . छात्रा हत्या मामले को ले महिला आयोग की सुषमा ने कहा

बच्चियों ने बताया, चार-पांच लोग आया करते थे छात्रावास में रहने के लिए
निर्भया कांड जैसा मामला है छात्रा डिका की हत्या
हाजीपुर : छात्रा हत्या मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से सदस्या सुषमा साहू ने रविवार को छात्रावास का भ्रमण किया. उन्होंने कहा, जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, नयी-नयी बातें सामने निकल कर आ रही है. घटना के 10 दिनों बाद भी अपराधी फरार हैं और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रावास भ्रमण से पूर्व वो मृत छात्रा के घर भी गयीं. आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उनके साथ सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा और एसडीएम रवींद्र कुमार भी मौजूद थे.
अधिकारियों को दिया कड़ा निर्देश : विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद सुषमा काफी आक्रोशित हो गयीं. उन्होंने उनके सामने उपस्थित एसडीएम को तुरंत डीएम, एसपी और सिविल सर्जन को बुलाने का निर्देश दिया. करीब दो घंटे तक उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थानीय परिसदन में बैठक की. बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में वैशाली के डीएम-एसपी को निर्देश दिया गया है. छात्रावास में दलित छात्रा की हुई संदेहास्पद परिस्थिति में मौत के कारणों की जांच रिपोर्ट 30 जनवरी तक देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने प्रशासन पर सरकार के दबाव में साक्ष्य छुपाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कड़े अंदाज में कहा कि अगर प्रशासन को छात्रा की हत्या नहीं लगती, तो स्थानीय अधिकारी अपने दिमाग का इलाज करा लें. उन्होंने कहा कि मै बिहार की रहने वाली हूं और बीते दिनों बिहार की सुधरती दशा अब खराब हो रही है, जिससे काफी दुःख हो रहा है. बिहार में मधुशाला तो बंद हो गयी, लेकिन महिलाओं के लिए वधशाला बन गयी है.
प्रदेश में हर ओर महिलाओं पर हो रहा जुल्म : उन्होंने बताया कि मोतिहारी में रेप के 157 मामले दर्ज थे, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में किसी में रेप की पुष्टि नहीं हुई. हर जिले में महिलाएं दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाती हैं, लेकिन जब मामला अस्पताल तक पहुंचता है, तो जांच रिपोर्ट तक में कुछ और निकल आता है. हाजीपुर के जिले में पुलिस कहती है कि उसे कुछ पता नहीं. हर अधिकारी घटना में दुष्कर्म से इनकार कर रहा है जबकि साक्ष्य चिल्ला-चिल्ला कर कुछ और कह रहे हैं.
हाजीपुर की यह घटना दिल्ली के निर्भया कांड जैसा मामला है.
गौरतलब है जिले सदर थाने के दिघी स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में पिछले रविवार की सुबह 10वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. 16 वर्षीया मृत छात्रा डिका कुमारी मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाने के फतेहपुर गांव की रहनेवाली थी. सर्किट हाउस में उनके साथ विधायक अवधेश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रिय रंजन, भाजपा कार्यकर्ता राजीव रंजन, कुमार सौरभ व मुन्ना कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें