दल ने तीन बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त
Advertisement
महिला को शाल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया
दल ने तीन बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त हाजीपुर : चाइल्डलाइन एवं श्रम विभाग के धावा दल ने हाजीपुर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से तीन बाल श्रमिकों विमुक्त कराया है. ये प्रतिष्ठान वैशाली सर्विस सेंटर, डाक बंगला रोड, कामाख्या होटल, गांधी चौक एवं जढ़ुआ स्थित जगदीप स्वीट्स हैं. यहां से 10 से 12 वर्ष के […]
हाजीपुर : चाइल्डलाइन एवं श्रम विभाग के धावा दल ने हाजीपुर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से तीन बाल श्रमिकों विमुक्त कराया है. ये प्रतिष्ठान वैशाली सर्विस सेंटर, डाक बंगला रोड, कामाख्या होटल, गांधी चौक एवं जढ़ुआ स्थित जगदीप स्वीट्स हैं. यहां से 10 से 12 वर्ष के तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. इस अभियान में श्रम अधीक्षक शिवनाथ पांडेय, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी हाजीपुर सदर राजीव दत्त वर्मा, चाइल्डलाइन वैशाली के जिला समन्वयक संजीव कुमार,
श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी संजय कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, अजय बाबू यादव एवं चाइल्डलाइन कोलैब के टीम मेंबर जयवर्धन कुमार के अलावा नगर थाने के प्रभारी सुनील कुमार के सहयोग से दो सिपाही भी शामिल थे. बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, वैशाली के सदस्यों ब्रज किशोर प्रसाद, संजय कुमार एवं विभा कुमारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी राजीव दत्त वर्मा ने बताया कि इन सभी प्रतिष्ठानों को श्रम संसाधन विभाग, वैशाली द्वारा 20-20 हजार पेनाल्टी का नोटिस भेजा जा रहा है तथा सर्टिफिकेट केस भी न्यायालय में चलेगा. बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द चाइल्डलाइन के माध्यम से किया जा रहा है तथा उनके माता पिता और परिजनों को 3-3 हजार की राशि सहयोग के रूप में दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement