गोरौल : नये साल के आगमन में 10 दिन ही हुआ कि चोरों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. वे पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को देख ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. आम से लेकर खास लोगों में भी भय व्याप्त हो गया है. चोर लगभग प्रतिदिन कहीं न कहीं चोरी करते हैं या चोरी करने का प्रयास करते हैं. चोरों द्वारा रात्रि में खुलेआम घूमने से लोग भयभीत हो गये हैं. मालूम हो कि गोरौल गांव के राजीव नयन झा की ग्लैमर मोटरसाइकिल को चोरों ने दरवाजे से गायब कर दिया. चांदपुर गांव के रामेश्वर राय की स्प्लेंडर, कोरीगांव के रामचंद्र चौधरी की मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गयी,
तो बभनटोली गांव से लगभग आधा दर्जन पंपसेट की चोरी चोरों द्वारा कर ली गयी. इतना ही नहीं, गोरौल चीनी मिल से लाखों रुपये की पीतल की पाइप सहित अन्य सामान की भी चोरी हुई. सूत्र बताते हैं कि चोरों के लिए यह क्षेत्र सेफ जोन बना हुआ है. पोझा गांव के भगवान बुद्ध के मंदिर से भी लाखों रुपये की मूर्ति चोरी करने का प्रयास किया गया था. सुरंग भी चोरों द्वारा बना दी गयी थी, लेकिन इसे भगवान की कृपा ही कहें कि लोग जग गये और चोर मूर्ति को नहीं चुरा पाये.
इसके अलावा कई चोरी की घटनाएं हुईं. हालांकि पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिलों को बभनटोली गांव से बरामद भी किया गया था, जिनकी पहचान नहीं हो पायी है. चर्चा है कि चोर भी अलग जगह से चोरी करके इस क्षेत्र में बाइकों को छिपा देते हैं.