वैशाली : अपने भाई के हत्यारे की गिरफ्तारी आज तक नहीं होने के कारण नेहा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपने सभी परिजनों के साथ थाना परिसर में आत्मदाह करने पहुंची. मगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए परिजनों को आत्मदाह करने से रोका और बताया कि इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है.
गत 30 अक्तूबर, 2016 को सदर थाना हाजीपुर द्वारा बैंक लूट का प्लान बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार जीतेंद्र पासवान, छोटू पासवान व राजकपूर साह ने यह स्वीकार किया था कि वैशाली गैस एजेंसी लूटकांड व हत्याकांड में भी हमलोग संलिप्त थे. परिजनों का कहना था कि इस बात की जानकारी आज तक हमलोगों को क्यों नहीं दी गयी. इस पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने के मांग की गयी. मृतक के पिता तेज नारायण सिंह व माता नीलम देवी ने कहा कि इस पूरे मामले में जो साजिश है, उसका खुलासा होना चाहिए.