बासुदेवपुर चंदेल रेलवे स्टेशन की घटना, साढ़े चार किलो गांजा जब्त
महनार : थाने के बासुदेवपुर चंदेल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की लगभग साढ़े आठ बजे सुबह बरौनी-सोनपुर सवारी गाड़ी से दो-तीन की संख्या में गांजे के साथ तस्कर उतरे. कुछ लोगों द्वारा उन पर शंका होने पर रोका गया, तो गैंग में शामिल उसमें सभी लोग भागने में सफल रहे.
वहीं, उनकी एक मोटरसाइकिल और लगभग साढ़े चार किलो के एक गांजे का पैकेट स्टेशन परिसर में ही रह गया. स्थानीय लोगों ने महनार थाने को उसकी सूचना दी. तत्काल थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह स्थल पहुंच कर गांजे को जब्त कर थाने ले गये और मोटरसाइकिल की चाबी नहीं रहने से गाड़ी फिलहाल घटनास्थल पर ही थी. इस संबंध में महनार थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सूत्रों के अनुसार शाहपुर पटोरी स्टेशन पर भी इसी तरह की घटना हुई है. इसमें कई किलो गांजा और एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी की भी बात बतायी जा रही है. उसी गिरोह के लोग भी यहां शायद गांजा लेकर आये हों.