29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत

महुआ : थाना क्षेत्र के लोग नव वर्ष की आगमन को लेकर जश्न मना रहे थे, तो चोर क्षेत्र के छतवारा एवं निझमा गांव से बाइक एवं किराना दुकान से चोरी कर रहे थे. जिस कारण बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी लोग चोरों की आतंक से भयभीत हो गये हैं. मालूम हो कि […]

महुआ : थाना क्षेत्र के लोग नव वर्ष की आगमन को लेकर जश्न मना रहे थे, तो चोर क्षेत्र के छतवारा एवं निझमा गांव से बाइक एवं किराना दुकान से चोरी कर रहे थे. जिस कारण बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी लोग चोरों की आतंक से भयभीत हो गये हैं. मालूम हो कि बीते चार दिनों के अंदर निझमा गांव से महुआ के वार्ड पार्षद अरुण कुमार सिंह की बाइक चोरी भोज खाने के दौरान हो गयी थी. छतवारा चौक से महेश राय के किराना दुकान का ताला काटकर 8 हजार नकदी समेत 50 हजार मूल्य की सामान की चोरी कर ली गयी.

जबकि महुआ-देसरी मार्ग के चकमजाहिद तेलिया पोखर के समीप एक बाइक पर सवार दो शातिर ठगों ने दिल्ली से मजदूरी कर अपने घर मिर्जा नगर लौट रहे युवा मजदूर को आगे पुलिस चेकिंग होने की बातें कह 9 हजार नकदी आभूषण एवं कीमती वस्त्र से भरा बैग ठग कर आसानी से भाग निकले. नववर्ष की शुरुआती दौर में ही हुई तीन-तीन घटना को लेकर क्षेत्र के लोग भयभीत हो गये हैं. गौरतलब हो कि बीते वर्ष भी चोरों ने शुरुआती दौर में सदापुर महुआ गांव से दो सगे भाइयों के घर में घुस तीन लाख से ज्यादा की चोरी कर ली थी.

चोरों द्वारा दिये गये उस घटना पर रोष जाहिर करते हुए समाजसेवी सुबोध देशराज, ललित कुमार घोष, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ राय विप्लवी, पिंकी विप्लवी, सुनील कुमार यादव, दिनेश मिश्रा, अभिषेक सिंगर, मनीष कुमार यादव के साथ अन्य लोगो ने महुआ एएसपी अनंत कुमार राय से क्षेत्र में पुलिसिया गश्ती तेज कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें