18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन मेले में 264 ने कराया निबंधन

लालगंज : लालगंज बाजार स्थित जीएचइ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जीविका के सौजन्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी- श्रीनिवास, अंचलाधिकारी- मुन्ना प्रसाद एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक- शशिकांत कुमार ने किया. रोजगार मेले में दो नियोक्ताओं- मारुती सुजुकी एवं एसआइएस सिक्यूरिटी […]

लालगंज : लालगंज बाजार स्थित जीएचइ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जीविका के सौजन्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी- श्रीनिवास, अंचलाधिकारी- मुन्ना प्रसाद एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक- शशिकांत कुमार ने किया.

रोजगार मेले में दो नियोक्ताओं- मारुती सुजुकी एवं एसआइएस सिक्यूरिटी कंपनी ने भाग लिया. जिसमें नियोजन के लिए लालगंज एवं वैशाली प्रखंड के 18 से 25 वर्ष के 264 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया.इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए जीविका की जिला रोजगार प्रबंधक-अपराजिता कुमारी ने बताया की एसआइएस सिक्यूरिटी कंपनी में कार्य के लिए 108 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से साक्षात्कार उपरांत 31 लोगों का चयन किया गया. जिन्हें 09 जनवरी को मुजफ्फरपुर स्थित कंपनी के कार्यालय में नियोजन पत्र दिया जायेगा.

मारूती सुजुकी में नियोजन के लिए 156 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिनका कंपनी के लोगों ने लिखित परीक्षा लिया. जिसमें पास युवाओं का साक्षात्कार 13 जनवरी को पटना में लिया जाना है. साक्षात्कार में सफल युवाओं को कंपनी हरियाणा के गुड़गांव में दो वर्ष का तकनीकी प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षण के दरम्यान प्रति माह 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति तथा तीन समय का निःशुल्क भोजन दिया जायेगा. नियोजन मेला में जीविका के वैशाली प्रखंड परियोजना प्रबंधक- रश्मि कुमारी, लालगंज प्रखंड परियोजना प्रबंधक-रंजन झा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें