गोरौल : नव वर्ष की सुबह घने कुहासे के साथ शुरू हुई लेकिन दोपहर होते-होते सूर्य भगवान के आगमन के साथ दिन शबाब पे चढ़ने लगा. हर कोई घर से बाहर निकल, एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते देखे गये. गोरौल में पंचायती राज के जनप्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार, उप प्रमुख संजय कुमार सिंह, मुखिया विकास कुमार, मो हासिम, रवि सहित अन्य लोगों ने क्षेत्र में अमन शांति, कल्याण के लिये मुजफ्फरपुर के सिरकाही शरीफ मजार पर जाकर दुआ मांगी, तो पैक्स संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार प्रखंड के सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष के साथ मां दुर्गा के पवित्र स्थान थावे में जाकर मन्नत मांगी. पंचायत समिति सदस्य चंदन पांडेय, अविनाश कुमार की टीम ने मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान स्थित चर्च में जाकर क्षेत्र के लोगों के लिये प्रार्थना की.
सरपंच संघ की अध्यक्ष नीलम देवी, उमेश सिंह उर्फ भगवान सिंह ने सरपंचों की टीम के साथ पटना के पटना साहिब गुरुद्वारा में जाकर पूजा अर्चना की. हालांकि अहले सुबह से मांस के साथ पनीर और दूध के दुकानों पर भीड़ देखी गयी. वहीं गोरौल बीडीओ शशि प्रिय वर्मा, आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार, कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी अनिल कुमार, थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार के साथ पूरे प्रखंड और थाना क्षेत्र में दौरा करते दिखे. गोरौल के राजेंद्र कृषि फार्म गोरौल चिनिमिल, पोझा के बुद्ध मंदिर परिसर में पिकनिक मनाने वाले की भीड़ देखी गयी, जबकि गोरौल प्रखंड में शराब बंदी का पूरा असर दिखा.